महाराष्ट्र में तब्लीगी जमात से वापस लौटा एक जमाती कोरोना पॉजिटिव; बैतूल के भैंसदेही सिविल अस्पताल में आइसोलेट किया

बैतूल के भैंसदेही इलाके में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। संक्रमित व्यक्ति 31 मार्च को नागपुर से जमात में शामिल होकर बैतूल लौटा था। इसके साथ दो अन्य जमातियों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं। सोमवार को भोपाल से आई रिपोर्ट में जिले का पहला कोरोना पॉजिटिव मिला। रिपोर्ट आने के बाद बैतूल कलेक्टर राकेश सिंह और एसपी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया भैंसदेही के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं नगर परिषद भैंसदेही ने पॉजिटिव पाए गए युवक के मोहल्ले को सैनिटाइज कर रही है और मोहल्ले के चारों ओर बैरिकेडिंग लगाकर वहां आने-जाने वालों पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 239 हो गई है। इसमें अकेले इंदौर में 135 कोरोना पॉजिटिव हैं। 



जानकारी के मुताबिक, युवक की शनिवार रात जिला अस्पताल में जांच कर सैंपल लिया गया था। युवक 31 मार्च को नागपुर में जमात में शामिल होकर लौटा था। युवक को भैंसदेही के शासकीय अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। बीएमओ एमएस सेवारिया ने बताया कि यहां स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अलर्ट है। मोहल्ले के मुख्य मार्ग को बैरिकेड से बंद किया गया हैं। युवक का मोहल्ला बस स्टैंड के पास है, ऐसे में वहां से लेकर शीतला माता चौक तक पुलिसकर्मी तैनात किये गए है। सीएमएचओ कार्यालय से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, जिले में अब तक 34 सैंपल लिए गए है। जिनमें छह रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसमें 5 नेगेटिव रिपोर्ट आई है, जबकि 28 की रिपोर्ट आना बाकी है। वहीं 8 संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया गया है। 


तीन जमाती पहुंचे थे बैतूल 
देशभर के अलग-अलग शहरों में जिस तरह जमातियों के कारण कोरोना संक्रमण फैला है, उसे लेकर बैतूल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। बैतूल के भैंसदेही में महाराष्ट्र से जमात में शामिल होकर अपने घर वापस लौटे 3 जमातियों को जिला अस्पताल भेजकर जांच कराई जा रही है। वहीं चौथा जमाती भोपाल से आया है। इन जमातियों को भैंसदेही एसडीएम आरएस बघेल ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है। बीएमओ भैंसदेही द्वारा सीएमएचओ बैतूल को भेजे पत्र में बताया कि हाल ही में महाराष्ट्र में जमात में शामिल होकर लौटे 3 लोगों को जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। इन चारों व्यक्तियों में दो तब्लीगी जमात शाही मस्जिद चंद्रपुर, एक शाही मस्जिद मोमिनपुरा नागपुर से लौटे हैं और चौथा भोपाल से टीचर कोचिंग करके लौटा है। 


मप्र में 239 कोरोना संक्रमित
मध्य प्रदेश में 239 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनमें इंदौर 135, भोपाल 61, मुरैना 12, जबलपुर 8, उज्जैन 8, खरगोन 4, बड़वानी 3, ग्वालियर, शिवपुरी और छिंदवाड़ा में 2-2, विदिशा और बैतूल में एक-एक संक्रमित मिला। अब तक इंदौर में 10, उज्जैन में 3, भोपाल, छिंदवाड़ा, खरगोन में एक-एक की मौत हो गई। इसमें जबलपुर 3, भोपाल 2, शिवपुरी और ग्वालियर में एक-एक मरीज स्वस्थ्य होने पर घर भेज दिया गया।