8 अप्रैल को हनुमान जयंती, घर में ही रहकर करें पूजा और सिंदूर में तेल मिलाकर चढ़ाएं

बुधवार, 8 अप्रैल को चैत्र मास की पूर्णिमा है। इस दिन हनुमान प्राकट्योत्सव भी मनाया जाएगा। इस साल कोरोनावायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन है। सभी मंदिर बंद हैं। ऐसी स्थिति में घर में रहकर ही हनुमानजी की पूजा करें। घर से बाहर निकलने से बचें। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार जानिए हनुमानजी की पूजा कैसे कर सकते हैं...


> सुबह जल्दी उठें और स्नान के बाद सूर्य को जल चढ़ाएं। इसके बाद घर के मंदिर में पूजा की व्यवस्था करें। पूजा में हनुमानजी को चूरमे का भोग लगाएं।


> हनुमानजी को सिंदूर में तेल मिलाकर चढ़ाएं। दीपक जलाकर ऊँ रामदूताय नम: मंत्र का जाप करें। मंत्र जाप कम से कम 108 बार करें।


> हनुमानजी के साथ ही श्रीराम की पूजा भी जरूर करें। पूजा में सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का पाठ भी अवश्य करें।


> जरूरतमंद लोगों को धन और अनाज का दान जरूर करें। इस समय जरूरतमंद लोगों के लिए खाने की व्यवस्था भी कर सकते हैं।


Popular posts
2 मार्च को लॉन्च होगा ओप्पो रेनो 3 प्रो, दुनिया का पहला फोन जिसमें 44MP का डुअल पंच होल फ्रंट कैमरा
स्मार्ट टीवी सेगमेंट में एंट्री करेगी रियलमी, दूसरी तिमाही में होगी लॉन्चिंग, यह ऐप से कंट्रोल होगा: माधव सेठ, सीईओ
महाराष्ट्र में तब्लीगी जमात से वापस लौटा एक जमाती कोरोना पॉजिटिव; बैतूल के भैंसदेही सिविल अस्पताल में आइसोलेट किया
आईपीएल नहीं होने से डिप्रेशन में आ सकते हैं कई क्रिकेटर: पैडी अपटन, पैट कमिंस बोले- टी-20 वर्ल्ड कप ज्यादा जरूरी